अफगानिस्तान पार्लियामेंट पर रॉकेट हमले में एक की मौत, सभी भारतीय इंजीनियर सेफ

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग पर रॉकेट हमला हुआ है। नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में इस बिल्डिंग का इनॉग्रेशन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल्डिंग पर चार रॉकेट दागे गए हैं। हमला उस वक्त हुआ, जब सिक्युरिटी मेंबर्स सांसदों से बातचीत के लिए बिल्डिंग में जा रहे थे। एक सिक्युरिटी गार्ड की मौत हो गई है। यहां काम कर रहे सभी भारतीय इंजीनियर सेफ…   – बिल्डिंग को निशाना बनाकर कुल चार रॉकेट दागे गए। – तीन रॉकेट खुले एरिया में गिरे, जबकि एक वेंटिलेटर के रास्ते बिल्डिंग के अंदर गिरा। – कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले सभी भारतीय इंजीनियर सुरक्षित हैं।     भारत ने बनवाई है अफगानिस्तानी संसद की यह बिल्डिंग – काबुल में अफगानिस्तानी संसद की इस नई बिल्डिंग को भारत ने बनवाई है जो कि पुरानी से पांच गुना ज्यादा बड़ी है। – भारत ने इस प्रोजेक्ट के लिए 710 करोड़ रुपए दिए थे। यह 40.6 एकड़ में फैली हुई है। –  इसमें एक ब्लॉक अटलजी के नाम पर रखा गया है।   पिछले साल जून में भी हुआ था बड़ा हमला 23 जून 2015 को सात तालिबानी…

bhaskar