अफगानिस्तान : जेल का मेन गेट उड़ा कर 400 कैदी छुड़ा ले गए आतंकी, 11 मौतें

  काबुल। तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान के गजनी में एक जेल पर हमला करके 400 से ज्यादा कैदियों को छुड़वा लिया है। सुसाइड बॉम्बर्स और बंदूकधारियों के इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। तालिबान का दावा है कि उसने आत्‍मघाती हमले में 40 सुरक्षाकर्मियों को मारा है।   आतंकी संगठन ने दावा किया है कि छुड़वाए गए कैदियों में 150 तालिबानी भी शामिल हैं। रविवार-सोमवार की रात 12 बजे यह हमला किया गया। एक सिक्युरिटी अफसर ने बताया कि हमलावरों ने अफगान सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी।   सरकार ने जो बताया…  गजनी के गवर्नर ऑफिस में तैनात अफसर मोहम्मद अली अहमदी ने बताया कि घटनास्थल पर दो संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर्स के शव मिले हैं। उन्होंने कार में बैठकर जेल के मुख्य दरवाजे को विस्फोट से उड़ाया था। उन्होंने बताया कि चार सुरक्षाकर्मियों के अलावा सात तालिबानी आतंकी मारे गए हैं।   तालिबान का दावा… तालिबान प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि बंदूकधारी और तीन सुसाइड बॉम्बर्स ने रात 2 बजे जेल पर हमला किया और 400 कैदियों को छुड़वा लिया।…

bhaskar