अपने घर में रिटायर होने से बड़ी कोई चीज नहीं: आशीष नेहरा
|भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने गुरुवार को यह स्पष्ट कर दिया कि वह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। नेहरा ने कहा कि वह न्यू जीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद ही इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। नेहरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह मेरा खुद का निर्णय है। दिल्ली में खेले जाने वाला पहला मैच मेरे करियर का अंतिम इंटरनैशनल मैच होगा। अपने घर में रिटायरमेंट लेने से बड़ी कोई चीज नहीं है।’
38 वर्षीय इस खिलाड़ी ने इस मौके पर यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने कुछ निर्णय ले लिया है, तो उस पर फिर से सोचने का सवाल ही नहीं बनता। अगर मैं रिटायर हो रहा हूं, तो आईपीएल भी नहीं खेलूंगा।’
नेहरा ने 1999 में श्री लंका के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। 2003 में भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाने में भी नेहरा की अहम भूमिका थी। आशीष नेहरा अपने करियर में अक्सर इंजरी से ही जूझते रहे उन्होंने अपना अंतिम इंटरनैशनल मैच इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
भारतीय मीडिया में बुधवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर फैल गई कि आशीष नेहरा क्रिकेट में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह 1 नवंबर को दिल्ली में होने वाले टी20 मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नेहरा ने अपने फैसले के बारे में कोच रवि शास्त्री और कैप्टन विराट कोहली को बता दिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।