‘अपनी ही दुकानों से दवा खरीदने पर मजबूर कर रहे प्राइवेट अस्पताल’, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ये कहा?
|सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि निजी अस्पतालों में मरीज और उनके परिजनों को खास दुकान या अस्पताल के अंदर मौजूद दुकान से ही दवाओं को खरीदने पर मजबूर किया जाता है। उनसे अधिक कीमतें वसूली जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा हासिल करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है।