अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया: शमी

कोलकाता
श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी मात देने के बाद उत्साहित भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को कहा कि भारतीय टीम आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भी अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेगी। शमी ने 3 मैचों की सीरीज में कुल 10 विकेट लिए और भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रहे। शर्मी ने ‘ऐसी दुर्लभ सीरीज जीतना बहुत अच्छा है। हम जीत की इस लय को जारी रखना चाहेंगे और दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह टीम का एकजुट प्रयास है और हमने एक टीम के रूप में काम किया। हम एक परिवार की तरह हैं और एक दूसरे की सफलता लुत्फ उठाते हैं।’

यह सीरीज जीतने के साथ भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में इस समय दक्षिण अफ्रीका से 15 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर मौजूद है। शमी ने कहा, ‘हमारे बीच अच्छी समझदारी विकसित हो गई है। हम एकदूसरे की क्षमता जानते हैं।’ नवनिर्वाचित कोच रवि शास्त्री के बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि मौजूदा सपोर्ट स्टाफ और टीम सर्वश्रेष्ठ है।’ भारतीय टीम के बेहद व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए शमी को आराम दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times