अपना विस्तार करेगा भारतीय महिला बैंक
| सरकार के स्वामित्व वाला भारतीय महिला बैंक अपने प्रसार की योजना बना रहा है। इसने अगले महीने तक देश में अपनी 35 और शाखें खोलने का प्रस्ताव रखा है, इसके साथ ही इसकी कुल शाखें 80 हो जाएगी। इसके अलावा बैंक मोबाइल ऐप्लिकेशन भी लॉन्च करेगा। संवाददाताओं से भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर ऊषा अनंत सुब्रमण्यन ने बताया, ‘अगले महीने हम एक मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च कर रहे हैं। हमारे पास वह पूंजी है जो सरकार ने हमें बैंक की लॉन्चिंग के समय 15 महीने पहले दी थी। यह पूंजी 1,000 करोड़ रुपये है।’ उन्होंने बताया कि यह रकम अभी पर्याप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ क्षेत्रों में लोगों को इस तरह के बैंक के बारे में जानकारी नहीं होगी। इसके लिए हमें ऑफिस खोलने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि मार्च तक हमारी कुल शाखें 80 हो जाएंगी।’ वित्तीय समावेश के राष्ट्रीय मिशन प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि अब तक बैंक ने करीब 66,000 खातें खोले हैं। राजस्थान के दूर-दराज स्थित इलाके में ही अकेले 9,000 खातें इस स्कीम के तहत खोले गए हैं। अगले साल के बिजनस टारगेट के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि इस साल हमारा बिजनस 1,800 करोड़ रुपये होगा। अगले वित्तीय वर्ष के लिए हमारा कुल बिजनस का लक्ष्य 4,000 करोड़ रुपये है।’ भारतीय महिला बैंक के शीर्ष अधिकारी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए आए हुए थे। इसके माध्यम से बैंक उपयुक्त उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। अंग्रेजी में भी पढ़ें: Bharatiya Mahila Bank on expansion mode