अनुष्का मामले में विराट से प्रभावित हुए कपिल देव, कहा ‘शुक्रिया विराट!’
|जहां देशभर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के गम में डूबे हैं। वहीं देश को पहला विश्व कप जिताने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव फिलहाल हार को लेकर चल रही बहसों से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में उन्होंने खास बातचीत की और बातचीत के दौरान उन्होंने विराट कोहली की अनुष्का के लिए स्टैंड को लेकर जमकर तारीफ की। पेश हैं बातचीत के अंश-
विरोधी का सम्मान करना चाहिए
कपिल देव ने कहा, ‘आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं, हम बांग्लादेश के खिलाफ मैच हारते-हारते बचे। वेस्ट इंडीज़ के प्लेयर्स हमसे अच्छा खेले और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।’ अगर शिखर धवन और हरभजन सिंह उस मैच में खेलते तो क्या उसका फर्क पड़ता? इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद हमेशा ही ऐसे सवाल उठते हैं। अगर भारत ने मैच के दौरान वे दो कैच लपके होते और दो नो बॉल न फेंकी होतीं तो ऐसे सवाल न उठते। बात दरअसल यह है कि हमने कुछ गलतियां कीं और वेस्ट इंडीज़ की टीम हमसे बेहतर खेली।’
विराट बेहद प्रभावशाली हैं
इसमें कोई शक नहीं कि विराट महान बल्लेबाज हैं, लेकिन क्या टीम इंडिया उन पर हद से ज्यादा निर्भर हो गई है? इस पर कपिल देव ने कहा, ‘हम सचिन तेंडुलकर पर 24 सालों तक निर्भर रहे। इसमें कोई बुराई नहीं है। सचिन के बाद भी कई प्लेयर्स हुए जैसे- द्रविड़, सेहवाग, गौतम गंभीर। मेरा मानना है कि विराट कई युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहित करेंगे, जिससे वे अपना बेस्ट दे सकें।’
मैं विराट से बेहद प्रभावित हूं
विराट द्वारा अनुष्का का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाए जाने का विरोध करने और अनुष्का के समर्थन में खड़े होने पर कपिल क्या सोचते हैं? इस बारे में थोड़ा भावुक होते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं विराट की अब बेहद इज्जत करता हूं। आप किसी भी महिला की बेइज्जती नहीं कर सकते। विराट की उम्र में सभी के दोस्त होते हैं और यह प्राकृतिक है। जब विदेशी प्लेयर्स अपनी पत्नियों और गर्लफ्रैंड्स के साथ आराम से घूम सकते हैं तो हम अपने प्लेयर्स के लिए क्यों नैतिकता की दीवारें खड़ी कर देते हैं? जब चीजें हाथ से निकलने लगें तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उसके विरोध में खड़े हों, विराट ने भी वही किया।’
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा, ‘शुक्रिया विराट! मुझे नहीं मालूम था कि तुम इस तरह बोल सकते हो। अनुष्का के लिए खड़े होकर तुम और महान हो गए हो। न सिर्फ एक प्लेयर बल्कि एक इंसान के तौर पर मैं तुमसे बेहद प्रभावित हूं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times