अनुपम खेर से किरण ने की थी दूसरी शादी, पहले पति का बेटा है सिकंदर

[किरण खेर बेटे सिकंदर(बाएं) और पति अनुपम खेर के साथ]  मुंबई. थिएटर, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस से लीडर बनी किरण खेर 60 साल की हो गई हैं। 14 जून 1955 को उनका जन्म पंजाब में हुआ था। किरण के जन्म के बाद उनका परिवार चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया था, जहां उनका पालन-पोषण हुआ। आज वे चंडीगढ़ से लोकसभा सांसद हैं।    इन दिनों किरण कलर्स चैनल के पॉपुलर रियलटी शो 'इंडियाज गॉट टेलेंट' में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। वे साल 2009 से इस शो जुड़ी हुई हैं। बता दें कि बॉलीवुड के फेमस फिल्मकार करन जौहर और डांसिंग क्वीन मलाइका अरोरा खान भी उनके साथ यह शो जज कर रही हैं। हालांकि, किरण साल 1988 के टीवी शो 'इसी बहाने', 1999 के 'गुब्बारे' और 2004 के 'प्रतिमा' सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। एक टीवी एक्ट्रेस, बॉलीवुड की हीरोइन और अब एक लीडर, जानते किरण की जिंदगी के बारे में खास बातें : किरण की पर्सनल लाइफ   किरण की बहन कंवल ठाकर कौर को बैडमिंटन में सफलता के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनके भाई अमरदीप सिंह का 2003 में निधन हो गया था। किरण ने अपनी स्कूलिंग चंडीगढ़ से पूरी की, जबकि चंडीगढ़…

bhaskar