अनंत-राधिका की शादी का इनविटेशन कार्ड आया सामने:अंदर चांदी का मंदिर, देवी-देवताओं की तस्वीरें; फंक्शन की डिटेल्स कई पेज में लिखी गईं

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इनविटेशन कार्ड सामने आया है। शादी का कार्ड लाल रंग की अलमारी के आकार में बारीकी से तैयार किया गया है। अलमारी को खोलने के बाद आप इसके अंदर चांदी का मंदिर देख सकते हैं। मंदिर में भगवान गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की मूर्ति है। मंदिर के ऊपरी हिस्से पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगी हुई हैं। मंदिर को असली चांदी से बनाया गया है और इस पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है। इसके अलावा भगवान नारायण के साथ एक चांदी का लेटर देख सकते हैं। कार्ड में इवेंट्स की डिटेल्स दी गई हैं। पहले पेज पर भगवान नारायण की एक तस्वीर है, जो राधिका और अनंत को आशीर्वाद दे रहे हैं। अगला पेज लाल रंग का है, जिस पर दूल्हा और दुल्हन के बारे में लिखा है। बॉक्स के निचले हिस्से में शादी के गिफ्ट्स हैं, जिसमें एक चांदी का डिब्बा, एक नेट की चटाई और एक दुपट्टा भी है, जिसे एक सफेद कपड़े में पैक किया गया है। कार्ड चढ़ाने वाराणसी पहुंचीं नीता अंबानी नीता अंबानी बीते सोमवार को वाराणसी पहुंची थीं। वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भगवान को चढ़ाने गई थीं। उन्होंने बताया था कि बेटे अनंत की इच्छा थी कि मैं खुद बाबा विश्वनाथ को कार्ड देने जाऊं। पूरा विश्वनाथ धाम सचमुच बदल गया है। नीता अंबानी ने कार्ड चढ़ाकर पूजा-अर्चना की थी। बाबा का श्रृंगार किया और हर-हर महादेव का जयघोष किया था। नीता अंबानी ने एक कार्ड मुकेश अंबानी की तरफ से और दूसरा राधिका मर्चेंट के परिवार की तरफ से बाबा को अर्पित किया था। दोनों कार्ड्स को काशी विश्वनाथ न्यास में रख दिया गया है। 12 जुलाई को होगी शादी बता दें, राधिका-अनंत के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं, जो अभी भी चर्चा में हैं। हाल ही में इटली में एक शानदार क्रूज पर कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया था। अब 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर