अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने के बाद Khloe संग अमेरिका लौटीं Kim Kardashian, ऐश्वर्या के साथ सेल्फी की शेयर
|अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी छोटी बहन क्लोई कार्दशियन (Khloe Kardashian) के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक होने के लिए भारत आई थीं। दो फंक्शन को अटेंड करने के बाद अब किम और क्लोई विदेश वापस लौट गई हैं। किम ने ऐश्वर्या राय संग भी एक फोटो शेयर की है। देखिए यहां।