अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू:पालेर्मो में हुए वेलकम लंच के बाद क्रूज पर पहुंचे गेस्ट, रणबीर-आलिया समेत कई सेलेब्स पहुंचे

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी बुधवार से शुरू हो चुकी है। चार दिनों तक चलने वाली इस सेरेमनी की शुरुआत इटली में वेलकम लंच से हुई है। लंच इटली के शहर पालेर्मो में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे) तक चला। लंच के बाद सभी मेहमान क्रूज पर सवार हो गए हैं और शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजे) से क्रूज पर स्टारी नाइट सेलिब्रेट की जाएगी। इस पार्टी में सभी मेहमान क्रूज की छत पर खुले आसमान और सितारों के नीचे पार्टी करेंगे। साथ ही स्टारगेजिंग भी करेंगे। पालेर्मो पोर्ट पहुंचा ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ यह सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर हो रही है, उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ है। यह शिप फ्रांस में बना है और माल्टा में रजिस्टर्ड किया गया। शिप पर माल्टा का झंडा लहरा रहा है। यह 29 मई को इटली के पालेर्मो पोर्ट से रवाना होगा और कल रोम के सिवितावेकिया शहर पहुंचेगा। यहां से फिर यह पोर्टोफिनो जाएगा और वहां से सदर्न फ्रांस के लिए रवाना होगा। बुधवार को मुंबई से रवाना हुए कुछ और सेलेब्स इसी बीच बुधवार को अनन्या पांडे, सारा अली खान, करण जौहर, इब्राहिम अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, दिशा पाटनी, मनीष मल्होत्रा और सचिन तेंदुलकर समेत कई सेलेब्स इस प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो चुके हैं। ये सभी अंबानी के जेट A340 से सुबह 11:30 बजे मुंबई से पालेर्मो रवाना हुए। पालेर्माे एयरपोर्ट पहुंचकर सभी वहां से लिमोजीन के जरिए क्रूज तक पहुंचे। अलग-अलग तरीकों से पालेर्माे पहुंच रहे गेस्ट इस प्री-वेडिंग के लिए मुंबई और यूरोपीय देशों के बीच कई फ्लाइट्स चल रही हैं। मुंबई से मेहमानों को लेकर कई फ्लाइट्स पालेर्माे पहुंची हैं, जहां से 29 मई को क्रूज ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ अपना सफर शुरू करेगा। इससे पहले एटलस एयर की फ्लाइट बोइंग 747 के जरिए कई मेहमान पालेर्माे एयरपोर्ट पहुंचे। इसके अलावा मुंबई से कई गेस्ट को लेकर एयरबस A340 सुबह 11:30 बजे पालेर्माे के लिए रवाना हुई। गेस्ट को दो रूट से डेस्टिनेशन तक ले जाया जा रहा है। कुछ फ्लाइट्स वाया दुबई और कुछ फ्लाइट्स वाया बकू पहुंची हैं। 10 दिनों के लिए चार्टर किए गए एयरक्राफ्ट अंबानी परिवार ने एयर X चार्टर के जरिए एयरबस A340-31 को भी तकरीबन 7 से 10 दिनों के लिए चार्टर कर लिया है। यह एयरबस मुंबई से पालेर्माे और फिर वहां से इटली के शहर जेनोआ तक की उड़ान भरेगी। प्री-वेडिंग खत्म होने के बाद सभी मेहमान इसी प्लेन से मुंबई वापस लौटेंगे। अंबानी परिवार ने एयरक्राफ्ट को बीते 25 मई से चार्टर किया हुआ है। इससे पहले 27 मई को 8 जेट मुंबई से बार्सिलोना, स्पेन पहुंचे थे। कई गेस्ट यहां से भी क्रूज पर सवार हुए हैं, जो आज सुबह पालेर्माे पोर्ट पहुंचा है। मेहमानों ने शेयर किए कुछ फोटोज इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे कुछ सेलेब्स ने इटली से तस्वीरें शेयर की हैं। अंबानी परिवार की फैमिली फ्रेंड अहिल्या मेहता ने इटली में किए सिटी टूर की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने क्रूज और बीच से कुछ फोटोज शेयर किए। इसके अलावा एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी ने भी क्रूज से एक फोटो शेयर की है। वे क्रूज पर दोस्तों के साथ पूल पार्टी करती नजर आ रही हैं। अब देखिए क्रूज ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ के इंटीरियर्स की कुछ तस्वीरें… 4 दिन चलेगी सेरेमनी, 300 VIP गेस्ट होंगे शामिल चार दिनों तक चलने वाली इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए इंडिया और विदेश से अंबानी और मर्चेंट परिवार के कई फैमिली मेंबर्स, फैमिली फ्रेंड्स और सेलिब्रिटी इटली पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में तकरीबन 300 VIP गेस्ट शामिल होंगे। बाकी दिनों का यह है शेड्यूल दूसरे दिन सभी रोम सिटी का टूर करेंगे, साथ ही क्रूज पर डिनर और टोगा पार्टी होगी। तीसरे दिन सभी कांस पहुंचेंगे और यहां भी क्रूज पर पार्टी होगी। चौथे यानी आखिरी दिन इटली के पोर्टोफिनो का टूर करेंगे। 1 जून की डिनर पार्टी के लिए की गईं खास तैयारियां इस प्री वेडिंग सेरेमनी के आखिरी दिन 1 जून को इटली के शहर पोर्टोफिनो में होने वाले मेहमानों के डिनर के लिए खास तैयारियां की गई हैं। यहां सभी मेहमान ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ क्रूज से पहुंचेंगे। गेस्ट को पोर्ट से डिनर वेन्यू पर ले जाया जाएगा। इवेंट के बाद सभी फ्लाइट्स के जरिए अपने-अपने डेस्टिनेशन को रवाना हो जाएंगे। शहर में सिर्फ अंबानी के मेहमान ही घूम सकेंगे पोर्टोफिनो के मेयर मतेओ वायाकावा ने भास्कर को बताया कि 1 जून को शहर में शाम 5 बजे के बाद केवल प्री-वेडिंग में आए मेहमानों को ही घूमने की अनुमति होगी। इसके लिए सभी मेहमानों के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं। इस दौरान स्थानीय लोग अपने घरों में ही रहेंगे और बाजार बंद रहेंगे। पोर्टोफिनो शहर की आबादी टूरिस्ट सीजन के दौरान लगभग 12 से 15 सौ रहती है। क्यों खास है पोर्टोफिनो अनंत-राधिका की इस सेकेंड प्री-वेडिंग का समापन पोर्टोफिनो में होने वाली इस ग्रैंड डिनर पार्टी के साथ होगा। यह शहर खास इसलिए है क्योंकि यह इटली का सबसे अमीर शहर माना जाता है। यहां प्रति व्यक्ति औसत आय लगभग 82 लाख रुपए है। रंगीन पेंट की इमारतों वाला यह पोर्टोफिनो शहर मशहूर अमीर लोगों में चर्चित है। यहां का पोर्ट भी खास है। सोमवार को भी रवाना हुए थे कई सेलेब्स इस इवेंट में शामिल होने के लिए बीते साेमवार को इंडिया से बॉलीवुड के कई सेलेब्स इटली के लिए रवाना हुए थे। इस लिस्ट में सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। शकीरा भी कर सकती हैं परफॉर्म वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी में ग्लोबल पॉप-सिंगर शकीरा परफॉर्म करेंगी। सुनने में आया है कि वो इस प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए चार्ज करेंगी। इससे पहले जामनगर में हुए पहली प्री-वेडिंग सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था। 3279 पैसेंजर कैपेसिटी वाला क्रूज है ‘सेलिब्रिटी एसेंट ये क्रूज 5-स्टार सुविधाओं वाला एक तैरता हुआ रिसॉर्ट है। इसे 1 दिसंबर 2023 को माल्टा में लॉन्च किया गया है। इस क्रूज की पैसेंजर कैपेसिटी 3279 है, लेकिन प्री-वेडिंग सेरेमनी में 800 गेस्ट होंगे। इनमें 300 तो VVIP होंगे। इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 600 हॉस्पिटैलिटी स्टाफ होंगे। यूरोपियन टूर ऑपरेटर कंपनी अलोस्ची ब्रदर्स इसकी व्यवस्था संभालेगी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्रूज बदला गया:पार्किंग प्रॉब्लम के चलते मियामी नहीं, माल्टा से लाया गया क्रूज; 12 विमानों से इटली पहुंचेंगे 800 गेस्ट मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चंट की जुलाई में शादी होनी है। इससे पहले दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी 28 मई से 30 मई तक होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर