अदालत ने आमिर का पाक टीम में वापसी का रास्ता साफ किया

लाहौर

पाकिस्तान की एक अदालत ने स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर की नैशनल क्रिकेट टीम में शामिल करने के खिलाफ दायर की गई याचिका को नामंजूर कर दिया जिससे इस तेज गेंदबाज की पांच साल के प्रतिबंध के बाद वापसी की आखिरी बाधा भी दूर हो गई।
तेईस वर्षीय आमिर पाकिस्तान के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 2010 में इंग्लैंड के टेस्ट मैच के दौरान जान-बूझकर नो बॉल डालने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। न्यायमूर्ति शाहिद बिलाल हसन ने याचिका खारिज की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकर तफाजुल रिजवी ने कहा, ‘मैंने पीसीबी की तरफ से मामले में शिरकत की और हमारा कहना था कि आमिर ने प्रतिबंध की अवधि पूरी कर ली है और देश के संविधान के अनुसार उसे क्रिकेट खेलने का पूरा अधिकार है। जज ने इसके बाद एक वकील मुंसिफ अवान द्वारा दायर की गई याचिका खारिज कर दी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi