अथॉरिटी ने बिल्डर से मांगा जेपी अमन का शेड्यूल
|वरिष्ठ संवाददाता, नोएडा
सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन में बुधवार को नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ अटल कुमार राय पहुंचे। यहां उन्होंने रेजिडेंट्स को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा अथॉरिटी ने बिल्डर से कहा है कि वह अन्य टावरों का काम कब तक पूरा करेगा, इसके लिए अपना शेड्यूल जल्द से जल्द अथॉरिटी में जमा कराए।
दरअसल, जेपी अमन में कुल 22 टावर हैं। इनमें 5 टावरों का पजेशन लोगों को मिल गया है। अन्य 17 टावरों में अभी काम चल रहा है। इन 5 टावरों मे रहने वाले लोग काफी समय से सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था और बेसिक सुविधाओं को लेकर शिकायत कर रहे थे। इसी वजह से बुधवार को एसीईओ ने सोसायटी का दौरा किया। उनका कहना है कि सुरक्षा और बेसिक सुविधाओं के मुद्दे पर बात करने के साथ ही बिल्डर से लिखित में मांगा गया है कि वह कब तक इन टावरों का काम पूरा कर लेगा और कब तक कंपलीशन के लिए आवेदन करेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर