अडाणी को बैंक से 5000 करोड़ रुपये का लोन
|भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सहयोगी अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड़ रुपए फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है. एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी.