अजीम प्रेमजी ने विप्रो में अपनी आधी हिस्सेदारी कर दी दान
|आईटी क्षेत्र के दिग्गज अजीम प्रेमजी ने सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो में अपनी लगभग आधी हिस्सेदारी परोपकारी कार्यों के नाम कर दी है। विप्रो देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है।