अजलन शाह कप में अहम होगी गुरबाज की भूमिकाः श्रीजेश
| भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि तेज रफ्तार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी गुरबाज सिंह इपोह में होने वाले 24वें सुल्तान अजलन शाह कप में भारत की सफलता की कुंजी साबित होंगे। श्रीजेश ने डिफेंस और फॉरवर्ड लाइन में खेल पाने की गुरबाज की काबिलियत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उसके खेल में मैच दर मैच निखार आ रहा है। हाल ही में हॉकी इंडिया लीग में उसे देखकर मैं हैरान रह गया। उसने जिस तरह से डिफेंस में खेला, वह काबिले तारीफ था। अपनी रफ्तार के कारण वह तेजी से आगे जाता है और डिफेंस में लौट भी आता है।’ भारतीय टीम 5 से 12 अप्रैल तक होने वाले टूर्नमेंट में ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, कोरिया, कनाडा और मेजबान मलयेशिया से खेलेगी। भारत को पहला मैच पांच अप्रैल को कोरिया से खेलना है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।