अच्छे रहे 75, स्वर्णिम होंगे अगले 5 साल : आईटी इंडस्ट्री का लक्ष्य, अबकी बार 300 अरब डॉलर के पार
|नैस्कॉम के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ पब्लिक पालिसी आशीष अग्रवाल बताते हैं कि भारत में आईटी इंडस्ट्री सेक्टर का जन्म 1970 के दशक में हुआ है। 45 साल बाद 100 बिलियन की इंडस्ट्री बन गई। पर अगला 100 बिलियन डॉलर जुड़ने में सिर्फ 7 साल लगे।