अगले हफ्ते से होगी 4 घंटे की कटौती

वस, ट्रांस हिंडन

बिजली विभाग पुराने खंभों और जर्जर तार बदलेगा। कुछ जगहों पर नए खंभे लगाने का काम भी हो चुका है। अब इन नए खंभों पर तार खींचे जाने का काम किया जाना बाकि है। इसके लिए अगले हफ्ते से 4 से 5 घंटे का पावरकट होगा। दरअसल, बिजली विभाग पूरे शहर में नए ट्रांसफॉर्मर लगाने, पुराने खंभे बदलने का ठेका एक प्राइवेट कंपनी को दिया है। कंपनी को खंभे लगाकर उन पर तार खींचने के लिए 4 से 5 घंटे का शटडाउन भी लेना पड़ता है। इस वजह से लोगों को कटौती झेलनी पड़ती है।

सर्कल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एमसी शर्मा ने बताया कि कंपनी कई इलाकों में जर्जर खंभों को बदलने का काम पूरा कर चुकी है। अब विभाग अगले सप्ताह से नए खंभों पर तार शिफ्ट करने का काम शुरू करेगा। इस दौरान चार से पांच घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। कंपनी ने शटडाउन की मांग की थी जिस पर विभाग ने अगले सप्ताह से काम शुरू करने के लिए कहा है। कंपनी किस जगह पर कितने समय तक काम करेगी उसकी सूचना एक दिन पहले डिवीजन के अधिकारियों को देगी। उसी के बाद डिविजन की तरफ से शटडाउन लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times