अगले साल मथुरा की सड़कों पर चलेगी ट्राम

लखनऊ
कोलकाता के बाद उत्तर प्रदेश का मथुरा देश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां ट्राम चलेगी। मथुरा से वृंदावन तक के लिए इस योजना का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।

राज्य के ऊर्जा मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा, ट्राम ट्रांसपोर्ट 2018 से शुरू हो जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और मथुरा सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान नए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लाने पर भी फैसला लिया गया ताकि परिक्रमा वाले इलाके से भीड़भाड़ कम हो सके।

श्रीकांत शर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि भीड़भाड़ की वजह से ही 21 कोसी परिक्रमा मार्ग से ट्राम सेवा शुरू की जाएगी। शर्मा ने बताया कि ट्राम उन सड़कों पर भी चलेगी जहां दूसरे वाहन भी चलते हैं। ट्राम शुरू करने का मकसद यहां आने वाले भक्तों को सुविधा देना है।

कोलकाता में ट्राम सेवा ब्रिटिश शासनकाल में 19वीं सदी में शुरू हुई थी। शर्मा ने बताया कि मथुरा में यह प्रॉजेक्ट शुरू करने के लिए 899 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

उत्तर प्रदेश न्यूज़, Uttar Pradesh News in Hindi, उ प्र न्यूज़, Latest Uttar Pradesh News, यूपी समाचार