अगले महीने से पंजाब में प्रचार अभियान शुरू करेंगे AK
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने मुक्तसर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के साथ 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल अगले साल पंजाब में अच्छा-खासा समय बिता सकते हैं।
‘आप’ पंजाब में कांग्रेस और अकाली-बीजेपी गठबंधन के खिलाफ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं 14 जनवरी को पंजाब के मुक्तसर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करूंगा।’ पार्टी ने पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम पर फैसला नहीं किया है। हालांकि, वह इस राज्य में केजरीवाल की छवि के सहारे सत्ता में आने की सोच रही है।
बीते अक्टूबर महीने में केजरीवाल पंजाब में उस वक्त पहुंचे थे जब वहां गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र किए जाने को लेकर प्रदर्शन हुए थे। ‘आप’ पंजाब में मादक पदार्थों के नशे की समस्या के खिलाफ आवाज उठा रही है और किसानों की आत्महत्या, कीटनाशकों की खरीद में कथित अनियमितताओं के मुद्दे को उठा रही है।
लोकसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के बाद ‘आप’ ने हाल के दिनों में अपनी पंजाब इकाई में कई बदलाव किए, जिसे लेकर पार्टी के भीतर ही मतभेद सामने आए। आप ने साल 2014 के आम चुनाव में पंजाब में चार सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें से दो सांसद धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया गया है। विदेश में रहने वाले पंजाबियों का समर्थन हासिल करने के प्रयास के तहत ‘आप’ नेताओं संजय सिंह और आशुतोष ने कनाडा का दौरा किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।