“अगर WC में वो भारत-पाक…”, Asia Cup Super 4 में रिजर्व डे को लेकर ICC और BCCI पर जमकर भड़के पूर्व SL दिग्गज
|एशिया कप सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए एसीसी ने रिजर्व डे की घोषणा की। इस बीच अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एसीसी और आईसीसी की जमकर आलोचना की है। श्रीलंका के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रणतुंगा ने पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा कि अब अगर वह वर्ल्ड कप में भी भारत-पाक मैच के नियम बदलते हैं तो मुझे हारानी नहीं होगी।