‘अगर वो 20 किग्रा कम कर ले तो मैं उसे IPL में ले लूंगा’, असगर अफगान ने धोनी के साथ Asia Cup 2018 का मजेदार किस्सा किया शेयर
|असगर अफगान ने भारत के साथ 2018 एशिया कप के टाई मैच के बाद का एमएस धोनी के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। अफगान ने बताया कि धोनी एक बेहतरीन कप्तान है और वह काफी अच्छे इंसान भी हैँ। उन्होंने शहजाग को लेकर धोनी के 2018 एशिया कप में वजन घटाने के बाद आईपीएल में शामिल करने का किस्सा भी बताया।