‘अगर उन्हें फिल्म चाहिए होती…’ Deepika Padukone के Spirits से अलग होने पर एक्ट्रेस मधु ने कह दी ऐसी बात
|बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों स्पिरिट फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री मधु ने दीपिका की मांगों पर खुलकर बात की। मधु ने कहा कि दीपिका जैसी महिलाएं जरूरी सवाल उठाना जानती हैं। मधु को इसमें बहस का कोई कारण नजर नहीं आता क्योंकि यह दीपिका की निजी पसंद है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था।