अंबेडकरनगर: कीटनाशक दवा खाने से 9 बच्चे बीमार

अम्बेडकरनगर
राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को खिलाए जाने वाली कीटनाशक दवा को खाने से परिषदीय स्कूल के 9 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

गुरुवार को डीएम अखिलेश सिंह ने बच्चों के पेट में कीड़े न हो इसके लिए बच्चों को कीटनाशक दवा खिलाए जाने के अभियान का शुभारंभ किया लेकिन अभियान के करीब एक घन्टे बाद मुख्यालय से करीब 3 किमी की दूरी पर स्थित अकबरपुर ब्लॉक के कसेरुआ प्राथमिक विद्यालय में कीटनाशक दवा खाने के बाद सोनाली, उत्तम, अकेश, विजयप्रकाश, सैजल, पूजा, प्रियांशी, अंतिमा और काजल बीमार पड़ गए। बच्चों के बीमार होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

आननफानन में बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत में सुधार है। इस बाबत अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे बीमार हुए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, उत्तर प्रदेश न्यूज़, Latest UP News in Hindi, यूपी समाचार