अंदर से ऐसी दिखती हैं वर्ल्ड के सबसे बड़े नेटवर्क की हाईस्पीड TRAINS

  इंटरनेशनल डेस्क। चीन ने एक दिन पहले ही अपने देश में बनी मैग्लेव ट्रेन की शुरुआत की है। ये चांगशा रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाएगी। इसकी रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा है। इसके बाद अब चीन विदेशों में बुलेट ट्रेन तकनीक के साथ-साथ ये सिस्टम बेचने की तैयारी कर रहा है।वर्ल्ड में सबसे बड़ा हाईस्पीड रेल नेटवर्क चीन का…     – चीन का हाईस्पीड रेल नेटवर्क वर्ल्ड का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। – 19 हजार किमी का लंबा ट्रैक वर्ल्ड का 60% है। 2020 तक इसे 30 हजार किमी करने की प्लानिंग है। – शुरुआत के समय 2007 में हर दिन ढाई लाख लोग सफर करते थे। 2014 तक इसमें 25 लाख हर दिन सफर करने लगे।   शंघाई मैग्लेव – वर्ल्ड की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों में शंघाई मैग्लेव दूसरे नंबर पर है। – इसे शंघाई मैग्लेव ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट को-ऑपरेशन (एसएमटीडीसी) ऑपरेट करता है। – सीमेन्स और थाईसेनक्रूप ने मिलकर इसे 2003 में लॉन्च किया था। – शंघाई से पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 किमी का सफर आठ मिनट से भी कम वक्त में पूरा करती है।   चीन हाईस्पीड ट्रेन नेटवर्क से जुड़ी खास बातें – हार्बिन-वुहान रेलवे लाइन चीन…

bhaskar