‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ की रिलीज से पहले जानिए अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने 20 दिनों में कर ली कितनी कमाई
|अब चौथे हफ्ते में सूर्यवंशी के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 और सलमान खान की अंतिम- द फाइनल ट्रुथ की चुनौती रहेगी। मिलाप जवेरी निर्देशित सत्यमेव जयते 2 आज (25 नवम्बर) को सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है।