अंडरग्राउंड पार्टी, शराब और फ्री LIFE, कभी देखीं हैं ईरान की ऐसी PHOTOS
|तेहरान. वेस्टर्न देशों के लोग आमतौर पर ईरान को एक दुश्मन देर की तरह देखते हैं। पर ब्रिटिश एडवेंचरर रेबेका लोवे का नजरिया इससे बिल्कुल अलग निकला। पिछले साल ईरान के टूर पर गई रेबेका को वहां के लोग बहुत पसंद आए। उन्होंने यहां हुए अपने शानदार वेलकम से लेकर अंडरग्राउंड लिकर पार्टी तक सभी के बारे में बताया। पार्टी में जमकर चलती है शराब और ड्रग्स… – 35 साल की रेबेका साइकिल टूर पर यूरोप और मिडल ईस्टर के देशों में पहुंची थी। – इसी दौरान वो ईरान की कैपिटल तेहरान भी पहुंची। वहां उन्हें ऐसे लोग मिले, जो ब्रिटेन के बारे जानने को बेताब थे। – रेबेका ने बताया कि वहां के लोग मेहमाननवाजी पसंद हैं और उनका भी यहां पर बहुत शानदार वेलकम हुआ। – उन्होंने ईरान में होने वाली अंडरग्राउंड पार्टीज के बारे में बताया, जहां जमकर शराब और ड्रग्स लिया जाता है। – इस टूर के बाद रेबेका का कहना है कि ईरान को लेकर लोगों ने हमेशा से गलत नजरिया रखा। – रेबेका ने बताया कि ईरान ने मुझे बहुत मोहित किया। इसकी पहचान भले ही एक कट्टपंथी इस्लामिक देश की हो, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग…