अंटार्कटिका में हिमपर्वत की चपेट में आने से डेढ़ लाख पेंगुइन मरे
|वैज्ञानिकों ने अपने शोध में बताया है कि बीते 5 साल में बड़ी-बड़ी बर्फ की चट्टानों ने डेढ़ लाख पेंगुइन की जान ली है. ये हिमपर्वत इतने बड़े थे कि इटली की राजधानी रोम से इसकी तुलना की जा रही है.