ंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता का पैसा क्यों उड़ाया गया: राहुल ने मोदी से पूछा

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भाषा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले तेज करते हुये आज नया सवाल किया कि राज्य में निजी कंपनियों से ंची दरों पर बिजली खरीदकर जनता का पैसा क्यों उड़ाया गया।

गांधी ने एक दिन में एक सवाल श्रृंखला के तहत मोदी से आज तीसरा सवाल पूछा कि वर्ष 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से मेरा तीसरा सवाल है कि वर्ष 2002 से 2016 के बीच 62,549 करोड़ रुपये की बिजली खरीदकर चार निजी कंपनियों का खजाना क्यों भरा गया।

राहुल ने ट्वीटर पर सवाल किया, राज्य बिजली इकाईयों की क्षमता को 62 प्रतिशत कम करके निजी कंपनियों से तीन रुपये के बजाय 24 रुपये प्रति यूनिट की ंची दर पर बिजली क्यों खरीदी गई जनता का पैसा क्यों उड़ाया गया।

राहुल गांधी ने राज्य में सााधारी भारतीय जनता पार्टी से पिछले चुनाव में उसके द्वारा किये गये वादों पर जवाब देने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर सवाल दागा, 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।

इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि उनके मोदी के विाीय कुप्रबंधन और प्रचार का खामियाजा गुजरात की जनता क्यों भुगते। राहुल ने पूछा कि गुजरातियों को नये मकान मिलने में क्या अभी 45 साल और लगेंगे। भाजपा सरकार ने 50 लाख मकान उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन पिछले पांच साल में केवल 4.72 लाख मकान ही उपलब्ध कराये गये।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times