‘मैं बैटर और बॉलर’… Rohit Sharma ने किसे ठहराया हार का दोषी? सीरीज हारने के बाद बताया तीसरे टेस्‍ट का प्‍लान

दूसरे टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 113 रन से रौंदा। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने टेस्‍ट सीरीज पर कब्‍जा जमाया। न्‍यूजीलैंड ने भारतीय जमीं पर पहली बार टेस्‍ट सीरीज जीती है। दूसरी ओर भारतीय टीम को 12 साल और 18 सीरीज के घर में हार का मुंह देखना पड़ा है। सीरीज हार के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा अपने प्‍लेयर्स का बचाव किया।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat