बिजली के दाम बढ़वाने की साजिश रच रही है बीजेपी: AAP

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि एलजी के माध्यम से बीजेपी दिल्ली में बिजली के दाम बढ़वाने की साजिश रच रही है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा नॉमिनेट किए गए डीईआरसी के चेयरमैन को एलजी के माध्यम से हटा दिया जाता है और अब मात्र एक ही पुराने सदस्य के साथ डीईआरसी चल रहा है। आरोप लगाया कि ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही बीजेपी एलजी के माध्यम से दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ाने की साजिश को अंजाम देने वाली है।

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले ढाई साल से दिल्ली में बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिए हैं। दिल्ली सरकार ने डीईआरसी के चेयरमैन पद पर जिस अफसर को बिठाया था, बीजेपी ने एलजी के माध्यम से उन्हें हटवा दिया और अब डीईआरसी सिर्फ एक पुराने सदस्य के साथ ही चला रहा है। यह वही सदस्य हैं, जिनकी नियुक्ति शीला दीक्षित के वक्त में हुई थी। आप लीडर्स ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को यह भरोसा देती है कि अतीत में भी केजरीवाल सरकार ने बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिए थे और भविष्य में भी हम ऐसा नहीं होने देंगे। दिल्ली सरकार बिजली के दाम किसी भी कीमत पर नहीं बढ़ने देगी।

आप ने सवाल उठाया है कि ‘डीईआरसी का सिर्फ एक सदस्य बिजली कंपनियों की टैरिफ याचिकाओं पर सुनवाई कैसे कर सकता है। इस प्रक्रिया को आखिर गुप-चुप तरीके से क्यों किया जा रहा है? आप विधायकों ने डीईआरसी के समक्ष बिजली कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की याचिकाओं पर अपनी आपत्ति दर्ज की है और पूर्व एलजी नजीब जंग ने दिल्ली सरकार द्वारा डीईआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति को आखिर क्यों रद्द कर दिया था?’ आप ने आरोप लगाया है कि यह सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा था और अब भी बीजेपी इसी तरह की साजिश को अंजाम दे रही है। आप लीडर्स ने कहा कि बिजली कंपनियों की धोखाधड़ी की जांच के लिए डीईआरसी ने अब तक क्या किया है?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi