जब रीना राॅय से तुलना पर भड़क गई थीं सोनाक्षी, इन सेलेब्स के भी हैं हमशक्ल
|मुंबई। बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को 28 साल की हो जाएंगी। सोनाक्षी ने जहां, अपनी पहली ही फिल्म 'दबंग' से दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई, वहीं उनकी तुलना गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना राॅय से भी की जाती है। रीना राॅय से सोनाक्षी के कम्पेरिजन की क्या है वजह… सोनाक्षी ने जब अपनी पहली फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उसी समय लोगों ने उनके चेहरे का कम्पेरिजन एक्ट्रेस रीना रॉय से करना शुरू कर दिया। इस बात से न सिर्फ सोनाक्षी नाराज हुईं बल्कि उनकी मां पूनम ने तो मीडिया को भी खूब बुरा-भला कहा था। रीना राय से सोनाक्षी की तुलना करने के पीछे एक वजह यह भी है कि कभी रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच काफी करीबी रिश्ते थे। बॉलीवुड के गलियारों में तब यहां तक चर्चा थी कि शत्रुघ्न शादी के बाद भी रीना रॉय से मिलते रहे थे। खास इंडियन लुक की वजह से सोनाक्षी का चेहरा मेरे जैसा : रीना वहीं, रीना रॉय के कानों तक जब सोनाक्षी से उनकी शक्ल मिलने की खबर पहुंची तो उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन खबरों का खंडन किया। एक…