चेन मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार
|एनबीटी न्यूज, नोएडा : मोबाइल और चेन लूटने वाले दो बाइकर्स को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनमें से एक शहर की एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का पासआउट है और यूएस और जर्मनी की मल्टीनैशनल कंपनियों में जॉब कर चुका है। फिलहाल नोएडा की एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा है।
सीओ सेकंड अनूप सिंह ने बताया कि सेक्टर-126 में रहने वाले हिमांशु और उसके साथी सागर सिंह को बाइक से लूटपाट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। हिमांशु फिलहाल नोएडा की एक आईटी कंपनी में जॉब करता है। बरेली का रहने वाला सागर सिंह सेक्टर-27 के ए ब्लॉक में रहता है। इनके कब्जे से बाइक के अलावा लूटी गई चेन व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सीओ ने बताया कि 30 सितंबर को आरोपियों ने इंदिरापुरम इलाके में महिला का पर्स और मोबाइल फोन लूटा था। मोबाइल में नया सिम डालकर आरोपियों ने सेक्टर- 53 के एक डिपार्टमेंट स्टोर से सामान मंगवाया था। 1 अक्टूबर को उसी डिपार्टमेंट स्टोर पर सामान लेने के दौरान दोनों आरोपी एक महिला की चेन लूटकर फरार हो गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।