गंभीर बीमारी से जूझ रहे बिजनसमैन ने लिंक्डइन पर की अपनी मौत की घोषणा
|लंदन
गंभीर बीमारी से जूझ रहेएक कारोबारी ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपनी मौत और अंत्येष्टि की तारीख की घोषणा की है । साइमन बिनर नाम के इस बिजनसमैन ने लिखा है कि वह स्विस यूथनेसिया क्लिनिक में अपनी जिंदगी खत्म कर लेंगे।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे
सुटोन में केयरमार्क नाम की एक कंपनी में ऑपरेशन डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे साइमन को जनवरी में पता चला कि वह नर्वस सिस्टम की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके बाद उन्होंने कंपनी में अपनी में जिम्मेदारी एक व्यक्ति को सौंप दे दी।
प्रफेशनल लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय वेबससाइट लिंक्डइन पर साइमन ने लिखा, ‘मैं स्विट्जरलैंड में 19 अक्टूबर, 2015 को अपनी मर्जी से मरने जा रहा हूं। 13 नवंबर, 2015 को मेरा अंतिम संस्कार किया जाएगा मेरी बीमारी तेजी से बढ़ रही है।’
साइमन की बीमारी तेजी से उनके नर्वस सिस्टम को डैमेज कर रही है। इससे उनका चलना, बोलना, सांस लेना सबकुछ मुश्किल होता जाएगा। सरे के रहने वाले साइमन बासेल की एक क्लिनिक में डॉक्टरों की सहायता से मौत को गले लगाएंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।