खुलासा: पाक के पूर्व मंत्री के पड़ोस में है दाऊद का घर, फरारी से जाता है ऑफिस
|(दाऊद के सभी घरों का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें) रोहिताश्व कृष्ण मिश्रा के साथ असलाम मुगल, कराची। एक तरफ पाकिस्तान बार-बार इंटरनेशनल फोरम पर दावा करता है कि दाऊद का उसके यहां से कोई वास्ता नहीं है। वो पाकिस्तान में नहीं रहता है। दूसरी तरफ भारत डॉजियर जारी करता है, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद दाऊद के घरों के एड्रेस दिए गए हैं। दोनों में कौन सही है और कौन गलत… ये जानने के लिए dainikbhaskar.com की टीम पहुंची पाकिस्तान के शहर कराची। और 3 दिन वहां रहकर डॉजियर में लिखे डॉन के हर एड्रेस की पड़ताल की। दाऊद के करीबियों से बात की। (आईबी के डॉजियर में लिखे दाऊद के एड्रेसेस देखने के लिए क्लिक करें) पड़ताल में सामने आया कि डॉजियर में लिखे दाऊद के कुछ एड्रेस 100 फीसदी सही हैं तो कुछ अधूरे या गलत। वहीं, दाऊद के कुछ नए ठिकाने और उनसे जुड़े राज भी पता चले। कराची में दाऊद का एक बंगला पाकिस्तान के पूर्व मंत्री नादिर मग्सी के पड़ोस में है। बताते चलें कि नादिर इकलौता ऐसा पाकिस्तानी है जो फरारी कार से चलता है। कराची से अपनी इस…