आपके पास है मोदी से मिलने का मौका, बस 5 मिनट में देने होंगे ये 20 जबाव

नई दिल्ली. अगर आप नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं तो 20 आसान सवालों के जबाव देकर आपकी हसरत पूरी हो सकती है। दरअसल, मोदी सरकार ने दो साल पूरे होने पर mygov.in साइट पर ऑनलाइन क्विज शुरू की है। जिसमें आपको 5 मिनट में सरकार के कामकाज से जुड़े 20 सवालों के सही जवाब देने हैं। यहां लिखा है कि क्विज जीतने वाले को सरकार की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा और कुछ चुनिंदा लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका भी मिलेगा। क्या है इस क्विज का मकसद…     – इसके जरिए सरकार जानना चाहती है कि आखिर देश की जनता उनकी उपलब्धियों और काम के बारे में कितना जानती है। – बता दें कि मोदी सरकार ने दो साल पूरे होने के पर 'रेट माय गवर्नमेंट' सर्वे भी शुरू किया है।  – इसमें सरकार के 30 कामों की लिस्ट बनाई गई हैं, जिसे लोगों को 1 से 5 प्वाइंट देने को कहा गया है।   आगे की स्लाइड्स में देखें, क्विज में पूछे जा रहे हैं ये 20 सवाल… 

bhaskar