अमेरिका: कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, दो लोगों की मौत
|कैलिफोर्निया. अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (यूसीएलए) में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत होने की खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने कैंपस को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया है। कब और कहां हुई गोलीबारी… – बताया जा रहा है कि गोलीबारी बोएल्टर हॉल में भारतीय समय के अनुसार रात 12 बजे हुई। – ये हॉल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बोलस्टर इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है। – टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बंदूक़धारी का शव मिल गया है और यूसीएलए परिसर में अब कोई हमलावर मौजूद नहीं है। – शुरुआती जांच में लॉस एंजिल्स पुलिस इसे हत्या कर आत्महत्या का मामला बता रही है। बरामद हुई बन्दूक… – लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा कि कैंपस के एक कार्यालय में दो लोग मिले, जिनको गोली लगी थी। – कम से कम तीन गोलियां चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई। – फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को यूनिवर्सिटी कैंपस भेजा गया। – सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। – बता…