WC 2015: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत, फैसला आज

ऐडलेड

शुक्रवार को ऐडलेड ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग को इन दोनों टीमों के समर्थक तो सांसें थामकर देखेंगे ही, भारतीय प्रशंसक भी इस मुकाबले में उनसे कम दिलचस्पी नहीं लेंगे। और ऐसा हो भी क्यों न, आखिर इस मुकाबले के विजेता से ही भारत सेमीफाइनल में भिड़ेगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले ही कह चुके हैं कि सेमीफाइनल में कोई भी टीम आ जाए, वह मुकाबले के लिए तैयार हैं।

पढ़ें- इश्क ने हमको निकम्मा कर दियाः कोहली

तीसरे क्वॉर्टर फाइनल की बात करें तो जहां ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के संभावित विजेता के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं पाकिस्तान लड़खड़ाते हुए ही क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची है। लेकिन यह भी तय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसे हल्के में लेने की भूल तो कतई नहीं करेगी। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भले ही शुरुआती दो मैच हारे, लेकिन उसके बाद जिस तेजी से टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अगले चारों मैच जीतने में सफल रहा, उसे देखते हुए शुक्रवार के मैच के बारे में कोई भी संभावना व्यक्त करना बेहद मुश्किल है।

चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को संभावित विजेता के तौर पर देखा जा रहा है और घरेलू मैदान पर प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीद भी होगी। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में चार मैच जीतकर पूल-ए में दूसरे स्थान के साथ क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा है। इस दौरान उसे न्यू जीलैंड के हाथों बेहद नजदीकी हार झेलनी पड़ी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण रद्द रहे मैच में उसे पॉइंट्स बांटने पड़े थे।

खबर पढ़ें: अब बांग्लादेशी फैन्स कहेंगे, अंपायर ने हराया

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने भारत और वेस्ट इंडीज के हाथों हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए बाकी के अपने चारों मैच जीते। इस दौरान उसने साउथ अफ्रीका को बेहद दबाव वाले मैच में मात देने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण के आगे टिकने की चुनौती रहेगी, क्योंकि अब तक पाकिस्तान की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज सेंचुरी बनाने में सफल रहा है।

पाकिस्तान के गेंदबाज पिछले कुछ मैच में अपनी लय हासिल कर चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्हें चोटिल मोहम्मद इरफान की कमी जरूर खलेगी। क्लार्क ने मैच की पूर्व संध्या पर संवददाता सम्मेलन में कहा, ‘कल के मैच में तेज गेंदबाजी की भूमिका अहम होगी, खासकर यदि कल भी पिच पर आज के जैसी घास रहती है तो। लेकिन दोनों ही टीमों में कई उम्दा तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमें अच्छा खेलना होगा।’

टीमें (संभावित):

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हेडिन (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, जोश हैजलवुड/मिशेल मार्श।

पाकिस्तानः सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, हरीश सोहैल, मिसबाह उल हक (कप्तान), उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, राहत अली, सोहैल खान, एहसान आदिल।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,