USA में फेसबुक के हेडक्वार्टर्स जाएंगे मोदी, जुकरबर्ग ने मांगे यूजर्स से सवाल

कैलिफोर्निया/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के हेडक्वार्टर्स जाएंगे। रविवार को इस बात का एलान खुद फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने किया। फेसबुक पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिरी में पीएम मोदी फेसबुक हेडक्वार्टर्स आएंगे। वहां मुलाकात के अलावा लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे। जुकरबर्ग ने अपने एफबी पेज पर मोदी से पूछने के लिए सवाल भी मांगे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा,''पीएम मोदी और मैं इस बात को लेकर चर्चा करेंगे कि हम साथ कैसे काम कर सकें ताकि सोशल और इकोनॉमिक चैलेंज को दूर किया जा सके।''   कब जाएंगे? पीएम मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क जा रहे हैं। मोदी 24 से 30 सितंबर तक अमेरिका में होंगे। 26 और 27 सितंबर को मोदी कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे। इसी दौरान वह फेसबुक के ऑफिस जाएंगे। जुकरबर्ग की पोस्ट के मुताबिक, पीएम 27 सितंबर को सुबह 9:30 एक इवेंट में हिस्सा लेंगे। इवेंट का लाइव वीडियो जुकरबर्ग और पीएम मोदी के पेस्ट पर शेयर की जाएगी।…

bhaskar