US में शूटिंगः ISIS ने ली जिम्मेदारी, कहा- खलीफा के सिपाही के तौर पर लड़ा उमर

वॉशिंगटन. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अमेरिका के एलजीबीटी नाइट क्लब में रविवार को हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। आईएस ने रेडियो बुलेटिन जारी कर कहा कि उमर 'खलीफा के जांबाज सिपाही की तरह लड़ा। फायरिंग की इस घटना में 53 लोग मारे गए हैं। हालांकि, इस दावे को लेकर यूएस की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। वहीं, हमलावर के पिता सिद्दीक मतीन के तालिबान सपोर्टर होने की बात सामने आई है। अपने शो में करता था अफगान तालिबान की तारीफ…   – सिद्दीक पाकिस्तान, आईएसआई और अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट असरफ गनी के खिलाफ भी बोलता रहा है। – हमलावर का पिता अफगानिस्तान के एक यूएस बेस्ड चैनल के पॉलिटिकल शो की एंकरिंग भी कर चुका है। – सिद्दीक ने 2015 में उसने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए अपने नाम का एलान भी किया था। हालांकि, उस वक्त कोई इलेक्शन नहीं था।  – सिद्दीक मतीन तीन साल से 'पायम-ए अफगान दुरंद जिगरा' शो होस्ट कर चुका है।  – पायम-ए अफगान चैनल कैलिफोर्निया के टेलीकास्ट होता है।  – मतीन टीवी शो के दौरान कई बार पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए अफगान…

bhaskar