US: बम की धमकी के बाद प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग

न्यू यॉर्क
लुफ्तांसा के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसे न्यू यॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डा प्रशासन के प्रवक्ता स्टीव कोलमैन ने कहा कि सोमवार रात लुफ्तांसा विमान 441 ह्यूस्टन, टेक्सस से होकर फ्रैंकफर्ट, जर्मनी जा रहा था तभी हवाई जहाज के जर्मनी स्थित कोलोंग के कॉरपोरेट मुख्यालय में बम की धमकी मिली।

कोलमैन ने बताया कि विमान के पायलट को इसकी सूचना दी गई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेएफके) पर उतारा गया। विमान को हवाई अड्डे में दूर एक जगह पर ले जाया गया।

विमान से 530 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाला गया। अधिकारी विमानी की तलाशी ले रहे थे। इसके बाद विमान को दोबारा रवाना किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना से जेएफके हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही पर कोई असर नहीं हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें