U 19 WORLD CUP फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

माउंट मौंगानुई (न्यू जीलैंड)
अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। 12 ओवर का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन जोड़ लिए हैं। भारत के लिए दो सफलताएं इशान पोरेल ने तो एक सफलता कमलेश नागरकोटी ने ली।

देखें: U19 वर्ल्ड कप फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, LIVE ब्लॉग

इसान ने अपने तीसरे ओवर में खतरनाक हो रहे मैक्स ब्रायंट (14) को आउट किया। इसके बाद जैक एडवर्ड (28) को कमलेश नागरकोटि के हाथों आउट कराया। इसके बाद इशान ने मैच के 10वें ओवर में कंगारू टीम के दूसरे ओपनर को आउट किया। 10 ओवर बाद कैप्टन पृथ्वी शॉ ने बोलिंग चेंज किया। कमलेश नागरकोटि ने अपने पहले ही ओवर में कैप्टन जैसन सांगा (13) को आउट कर कंगारू टीम को दबाव में ला दिया।

पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में इस टूर्नमेंट में खेल रही टीम इंडिया ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। वह अभी तक इस टूर्नमेंट में अजेय रही है। उधर ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यह टीम भी इस टूर्नमेंट में अभी तक सिर्फ भारत से ही हारी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर