TRAI ने कम किया आईएसडी कॉल का टर्मिनेशन चार्ज

नई दिल्ली
दूरसंचार नियामक TRAI ने अवैध तरीकों पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग कॉल के टर्मिनेशन शुल्क की दरें 53 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 30 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। नई दरें 1 फरवरी से प्रभावी होंगी।

TRAI ने बयान में कहा, ‘प्राधिकरण ने किसी अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाता द्वारा कॉल स्वीकार करने वाले नेटवर्क को किए जाने वाले भुगतान की दर 53 पैसे प्रति मिनट से कम कर 30 पैसे प्रति मिनट कर दिया है।’ इस घोषणा के साथ ही ट्राई ने अवैध तरीकों की मौजूदगी का भी जिक्र किया है।

विदेश से भारत किए जाने वाले कॉल पर शुल्क से बचने के लिए अवैध ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ बनाकर आईएसडी कॉल किए जाते हैं। TRAI ने कहा कि इन्हें समाप्त किए जाने की जरूरत है।

TRAI ने कहा कि अवैध तरीकों से देश की सुरक्षा को गंभीर चुनौती होने के साथ ही देश और घरेलू दूरसंचार कंपनियों को राजस्व का भी नुकसान होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times