The Battle Begins: हो गया \’दिलवाले-बाजीराव मस्तानी\’ में थिएटरों का बंटवारा

तीन दिन से शाहरुख और संजय भंसाली की फिल्मों में शो संख्या और थिएटर बंटवारे की खींचतान जारी थी। मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर, फन सिनेपोलिस, आइनॉक्स और कार्निवल ने शाहरुख को 60 फीसदी शो दिए हैं।   तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 15 में से 9 शो शाहरुख़ को मिलेंगे, 6 शो रणवीर-दीपिका स्टारर भंसाली की फिल्म कोे। टियर-2 शहरों में दो स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 6 शो शाहरुख़, 4 भंसाली के तय हुए हैं। सिंगल स्क्रीन में 3:2 का अनुपात होगा।   कार्निवल महाराष्ट्र में भंसाली को 45 फ़ीसदी शो दे रही है। देश में करीब 3050 सिनेमाघर हैं जहां हिंदी फिल्में लगती हैं। 2300 सिंगल स्क्रीन, 750 मल्टीप्लेक्स। शाहरुख़ की फिल्म 1850 थियेटर, भंसाली की 1950 में लग रही है। स्क्रीन संख्या क्रमश: 2600 और 2350 है।   भंसाली की फिल्म की निर्माण कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने "बजरंगी भाईजान’ को रिलीज करवाने के दौरान ही बाजीराव व मस्तानी की प्रेम कहानी पर बनी फिल्म के प्रदर्शन का करार सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से कर लिया था।   इरोस के पास देश के प्रमुख 100 सिंगल स्क्रीन हैं। दिल्ली में 22 में से 19 इरोस के पास हैं।…

bhaskar