Talk to AK: लॉन्चिंग से पहले हजारों सवाल

नई दिल्ली
आम लोगों से सीधी बात करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का स्पेशल कैंपेन ‘टॉक टु एके’ दिल्ली सचिवालय से लॉन्च होगा। इस कैंपेन के लॉन्च होने से पहले ही सोशल मीडिया पर सीएम से दो दिनों में हजारों सवाल पूछे जा चुके हैं। बुधवार को उनके लिए करीब 4,200 सवाल आए। अब तक करीब 8,000 सवाल आ चुके हैं।

‘टॉक टु एके’ के लिए केजरीवाल को फेसबुक और ट्विटर पर हजारों डायरेक्ट मेसेज आए हैं। इस प्रोजेक्ट को देख रही टीम का कहना है कि जिस स्पीड से सवाल आ रहे हैं, उसे देखते हुए लग रहा है कि 17 जुलाई को लॉन्चिंग से पहले ही बहुत ज्यादा सवाल हो जाएंगे। लॉन्चिंग वाले दिन फोन के जरिए भी सवाल पूछे जाएंगे। इस स्पेशल कैंपेन के लिए बनी वेबसाइट talktoak.com पर भी हजारों की संख्या में हिट्स आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को फोन और एसएमएस नंबर जारी किए जाएंगे। उसी दिन से वेबसाइट पर भी सवाल पूछे जाने का सिलसिला भी शुरू होगा।

सीएम ऑफिस के एक सीनियर अफसर का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो सवाल आ रहे हैं, उन्हें चेक किया जा रहा है। बहुत सारे सवाल एक जैसे हैं और सवालों की कैटिगरी बनाई जा रही हैं ताकि 17 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब दिया जा सके। सीएम केजरीवाल खुद भी इन सवालों को देख रहे हैं। सीएम ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब और गुजरात से भी बहुत ज्यादा सवाल आए हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनावों को जोर-शोर से तैयारी कर रही है और सीएम वहां कई भी रैलियां कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक वहां के लोग पूछ रहे हैं कि नशे की समस्या को कैसे खत्म किया जाएगा। गुजरात से आने वाले सवाल केजरीवाल के दौरे के बारे में हैं। 9 जुलाई को केजरीवाल सोमनाथ दर्शन करने के लिए जाएंगे। गोवा, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से भी सवाल आ रहे हैं।

इस कैंपेन के लिए 4 डिजिट का एक एसएमएस नंबर जारी होगा। आईवीआर सिस्टम के जरिए भी सवाल पूछे जाएंगे। एक अधिकारी का कहना है कि सरकार की यह पॉलिसी रही है कि जनता की राय लेकर फैसले लिए जाएं। अब सीएम आम लोगों से सीधी बात कर सरकार के काम के बारे में बताएंगे और सुझाव भी मांगेंगे। तैयारी की जा रही है कि सीएम हर महीने में कम से कम एक दिन लोगों से सीधी बात करें। इस कैंपेन को लॉन्च करने का मकसद यही है कि सीएम की बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi