T20: ‘विराट टीम’ को कैसे रोकेंगे जेपी ड्यूमिनी, बताया अपने प्लान के बारे में

सेंचुरियन
दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान जेपी ड्यूमिनी को उम्मीद है कि वनडे सीरीज में 1-5 की करारी शिकस्त के बाद उनकी टीम भारत के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों और उनकी ‘आक्रमक शैली’ पर निर्भर होगी। वनडे सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में 6 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। जोहानिसबर्ग में पहला मैच खेला जाएगा।

ड्यूमिनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नए खिलाड़ियों के आने से हमें फायदा होगा। इस मुद्दे पर हमने सुबह भी चर्चा की कि हम ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ियों को मौका दे सकें। यह प्रारूप अगल है। यह थोड़ा तेज और आक्रामक प्रारूप है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम का नेतृत्व करने को लेकर खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाता हूं। मैं इससे काफी उत्सुक हूं।’

देखें, T20: SA के खिलाफ बन सकते हैं ये बड़े रेकॉर्ड्स

वनडे में मिली हार पर ड्यूमिनी ने कहा, ‘हां, यह सीरीज काफी निराशाजनक वनडे सीरीज रही, जहां भारतीय टीम ने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया। यह ऐसा है जिस पर हमें विचार करना होगा कि विश्व कप से एक साल पहले हम कहां है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमारे लिए वास्तविकता पर विचार करने का समय है। सभी खिलाड़ियों को खुद के प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि 15 सदस्यीय टीम में जगह पक्की कर सकें।’

पढ़ें: वनडे सीरीज के बाद नजरें एक और ऐतिहासिक जीत पर

ड्यूमिनी ने बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे प्रारूप के मैच में उनकी टीम भारतीय आक्रमण का बेहतर तरीके से सामना करेगी। उन्होंने कहा, ‘अगर आप चौथा मैच देखोगे तो वह कम ओवरों का मैच हो गया था। हमारे लिए यह टी20 के मंच जैसा क्रिकेट हो गया था। मुझे लगता है कि वैसी मानसिकता के साथ हम सर्वश्रेष्ठ करते हैं। इसलिए मैं यह देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं कि इस प्रारूप में हम कैसा करते है।’

पढ़ें: कोहली की तारीफ के लिए नई डिक्शनरी खरीदता: शास्त्री

ड्यूमिनी ने कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों (शिखर धवन, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली) को आउट कर टीम पर दबाव बनाना चाहेंगे। उन्होने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका को भारतीय शीर्ष क्रम को रोकना होगा। वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली शानदार फॉर्म में है। शिखर धवन भी अच्छी फॉर्म में है, वनडे में आप रोहित शर्मा को नजरअंदाज नहीं कर सकते।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर