Shalini Passi को देखने के लिए दोस्त की शादी में घुस आए थे ससुरालवाले, अरबपति से ऐसे हुई थी अरेंज मैरिज

Fabulous Lives of Bollywood Wives के तीसरे सीजन में नजर आ रहीं शालिनी पासी (Shalini Passi) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में शालिनी ने अपने बिजनेसमैन पति संजय पासी के साथ शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह कैसे पहली बार संजय से मिली थीं और कैसे यह अरेंज मैरिज फिक्स हुई थी।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood