Rishabh Pant से मिले DDCA के निदेशक, इलाज पर संतोष व्यक्त किया

Rishabh Pant Car Accident: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने शनिवार को यहां मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मुलाकात की और अस्पताल में इस युवा खिलाड़ी के उपचार पर संतोष जताया।

श्याम शर्मा ने पंत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यहां चिकित्सकों द्वारा पंत की अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। BCCI भी उनके संपर्क में है, उनकी हालत पर ताजा जानकारी ले रहा है। फिलहाल उन्हें यहीं रखा जाएगा।’

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। पंत अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रूड़की जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पंत (25) को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। यह दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई थी।

एक सवाल के जवाब में श्याम शर्मा ने कहा कि पंत ने उन्हें बताया कि अंधेरा था और दुर्घटना उस समय हुई जब वह एक गड्ढे को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने शनिवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। मैक्स अस्पताल से बाहर निकलने के बाद अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘पंत की स्थिति ठीक है। हम उनसे प्रशंसकों के रूप में मिले। आइए हम प्रार्थना करें कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हम उन्हें फिर से खेलते हुए देखें।’

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की समस्याएं 2023 में खत्म नहीं होंगी: ऋषि सुनक

अनिल कपूर के साथ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि उन दोनों ने युवा क्रिकेटर को खूब हंसाया। खेर ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है। हम पंत, उनकी मां और रिश्तेदारों से मिले। वे सब ठीक हैं। हमने उन्हें खूब हंसाया।’ अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पंत की हालत स्थिर है। पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

The post Rishabh Pant से मिले DDCA के निदेशक, इलाज पर संतोष व्यक्त किया appeared first on बिज़नेस स्टैंडर्ड.

बिज़नेस स्टैंडर्ड