RBI के लक्ष्य से दोगुनी महंगाई की आशंका जता रहे हैं भारतीय परिवार: सर्वे

नई दिल्ली

महंगाई को लेकर भारतीय परिवारों के बीच निराशावादी रुख नज़र आ रहा है। आरबीआई के सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारतीय परिवार अगले वित्तीय वर्ष में 10 फीसदी से ज्यादा महंगाई दर की आशंका जता रहे हैं। यह आंकड़ा रिज़र्व बैंक द्वारा तय लक्ष्य 5 फीसदी का दोगुना है।

आरबीआई की रिपोर्ट ‘इंफ्लेशन एक्सपेक्टेशंस सर्वे ऑफ हाउसहोल्ड्स: दिसंबर 2015’ के मुताबिक भारतीय परिवारों का मानना है कि अगले फाइनैंशल इयर में 10.5 फीसदी जबकि शुरुआती तीन महीनों तक 10.3 फीसदी प्रतिमाह की दर से महंगाई बढ़ेगी।

माना जा रहा है कि सर्वे से मिली जानकारियां आरबीआई के लिए काफी अहम हैं जो उसे मौद्रिक नीतियां तैयार करने में काफी मददगार होंगी। गौरतलब है कि आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में रीपो रेट को जस का तस 6.75 फीसदी पर बनाए रखा है। आरबीआई ने अगला कदम बजट के बाद मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आधार पर लेने की बात कही थी।

आरबीआई की यह सर्वे रिपोर्ट देश के 16 प्रमुख शहरों के 4828 परिवारों से मिले इनपुट्स के आधार पर तैयार की गई है। वहीं एक अन्य सर्वे में केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक स्थितियां एक साल पहले की अपेक्षा बेहतर हालत में हैं। आरबीआई इस तरह के सर्वे साल 2005 के बाद से लगातार कर रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business