Pollution: सिगरेट के धुआं प्रदूषण से हो सकता है त्वचा रोग, धूमपान करने वाले व्यक्ति की कार भी खतरनाक!

ई-बायोमेडिसिन जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक थर्डहैंड स्मोक वाले वातावरण में आप लंबे समय तक रहते हैं तो उससे त्वचा रोग से संबंधित बायोमार्कर का स्तर बढ़ जाता है। यह थर्डहैंड स्मोक के संपर्क में रहने से मानव को होने वाले नुकसान के बारे में पहला अध्ययन है।

Jagran Hindi News – news:national